ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.
Tere Bin Nahi Laage Jiya Lyrics in Hindi
Tere Bin Nahi Laage Jiya Lyrics in Hindi
ये रातें अब नहीं धड़कती
दिन भी सांस नहीं लेते
अब तो आ जाओ मेरे सोणेया
बातें रह गयी ज़रूरी मेरे लबों पे अधूरी
आके सुन जाओ मेरे सोणेया
तेरे बिन नहीं लागे जिया
तेरे बिन अब तो आजा पिया
तेरे बिन नहीं लागे जिया
पहले जैसे मौसम भी आते नहीं हैं
बारिशों में पहले जैसी बातें नहीं हैं
सूखे सूखे अल्फ़ाज़ (जज़्बात)
खाली खाली मेरे हाथों की
लकीरें बुलावे सोणेया
तेरे बिन नहीं लागे जिया…
चाँद भी वही है, वही है सितारे
तेरे बाद फीके फीके लगते हैं सारे
आजा दे के तू सवेरे, कर जा दूर ये अँधेरे
तेरी दूरी तड़पावे सोणेया
तेरे बिन नहीं लागे जिया.. ..
Tere Bin Nahi Laage Jiya Lyrics in Hindi
Like and Share
+1
+1
+1