Maa Sherawaliye Tera Sher Aa Gaya Lyrics in Hindi
जय माता दी जय माता दी जय माता दी
जय माता दी जय माता दी जय माता दी
दर्द जो होंदे दर्द मिटांदी
माँ चिट्ठी पांदी आपे बुलांदी
माँ शेरावालिये तेरा शेर आ गया
अपने खून से नहलाने तेरा बेटा आ गया
माँ शेरावालिये तेरा शेर आ गया
अपने खून से नहलाने तेरा बेटा आ गया
माँ शेरावालिये, माँ ज्योतावालिये
माँ मेहरावालिये, माँ लाटावालिये
मुझे मिला तेरा संग
मैं तो हो गया हूँ दंग
उठी ऐसी तरंग
चढा भक्ति का रंग
कहे मन की उमंग
दिल हुआ है मलंग
झूमे मेरा अंग अंग
मुझे दिया तूने रंग
जय माता दी जय माता दी जय माता दी
जय माता दी जय माता दी जय माता दी
माता तेरी चिट्ठी आ गयी है प्यार दी
माता तेरी चिट्ठी आ गयी है प्यार दी
ज़िंद मेरी आई है छलांग मारदी
जय माता दी जय माता दी जय माता दी
जय माता दी जय माता दी जय माता दी
देखा जो तुझे देखता ही रह गया
देखा जो तुझे देखता ही रह गया
मेहरावालिये मैं तेरे पैरी पै गया
भेट चढाने तेरा बेटा आ गया
अपने खून से नहलाने तेरा बेटा आ गया
माँ शेरावालिये तेरा शेर आ गया
अपने खून से नहलाने तेरा बेटा आ गया
माँ शेरावालिये, माँ ज्योतावालिये
माँ मेहरावालिये, माँ लाटावालिये
तेरे बाजू है हजार
तेरे बाजू तलवार
कई सुम्भ निशुम्ब
दिए तूने सँहार
तेरी शक्ति अपार
सुन बेटे की पुकार
तेरी शरण में आया
तेरा बेडा मेरा प्यार
जय माता दी जय माता दी जय माता दी
जय माता दी जय माता दी जय माता दी
बिन मांगे पूरी की है तूने आरज़ू
बिन मांगे पूरी की है तूने आरज़ू
जहां देखूं आती है नज़र मुझे तू
जय माता दी जय माता दी जय माता दी
जय माता दी जय माता दी जय माता दी
जान ये निछावर मै तुझपे कर दूं
जान ये निछावर मै तुजपे कर दूं
काम तेरे आ जाये मेरा ये लहू
क़र्ज़ चुकाने तेरा बेटा आ गया
अपने खून से नहलाने तेरा बेटा आ गया
माँ शेरावालिये, माँ ज्योतावालिये
माँ मेहरावालिये, माँ लाटावालिये
जय माता दी जय माता दी जय माता दी
जय माता दी जय माता दी जय माता दी
ओ माँ…… शेरावालिये…….
Maa Sherawaliye Tera Sher Aa Gaya Lyrics in Hindi
ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.