Menu Close

Lo Maan Liya Humne Lyrics in Hindi

Lo Maan Liya Humne Lyrics in Hindi

लो मान लिया हमने
है प्यार नहीं तुमको
तुम याद नहीं हमको
हम याद नहीं तुमको

बस एक दफा मुड़के देखो
ए यार ज़रा हमको
लो मान लिया हमने
है प्यार नहीं तुमको

लो मान लिया देखा ही नहीं
तेरे कांधे का वो तिल
लो मान लिया टूटा ही नहीं
तेरे हाथों से मेरा दिल

छाओं में तेरी बीती ही नहीं
वो गर्मी की बातें
बाहों में तेरी गुजरी ही नहीं
वो सर्दी की रातें

लो मान लिया हमने
ऐतबार नहीं तुमको
तुम याद नहीं हमको
हम याद नहीं तुमको

जाओ ले जाओ नींद मेरी
उफ़ ना करेंगे हम
जो ले जाओगे ख्वाब मेरे
तो कैसे जियेंगे हम
जीना हमकोआता ही नही
तेरी साँसों के सिवा
मरना भी अब ना मुमकिन है
तेरी बाहों के सिवा

लो मान लिया हमने
परवाह नही तुमको
तुम याद नही हमको
हम याद नही तुमको

Lyrics Title: Lo Maan Liya
Movies: Raaz Reboot
Singers: Arijit Singh
Lyrics: Kausar Munir
Music: Jeet Gannguli
Music Company: T-Series.

Lo Maan Liya Humne Lyrics in Hindi

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0

ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.

Subscribe for latest updates

Loading