Menu Close

Ho Nahi Sakta Lyrics in Hindi


Ho Nahi Sakta Lyrics in Hindi

हो नहीं सकता, हो नहीं सकता
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता
किसीके इश्क़ में खुद को मिटा लूँ
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता

किसकी याद में नींदें उड़ा लूँ
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता

मेरे ख्वाबों में जो लड़की है
सच मुच हो नहीं सकती
मेरे ख्वाबों में जो लड़की है
सच मुच हो नहीं सकती

किसी को भी मैं ख्वाबों में बसा लूँ
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता

इस दिल के कागज पे
ख्वाबों के रंगो से 
छलकी जो तस्वीर है
होठों में कलियां है
आँखों में सागर है
जुल्फों में जंजीर है
दिलनशीं है वो, वो नाजनीन
सारी दुनिया में सबसे हसीन

जो है तस्वीर इस दिल में
कहीं वो मिल नहीं सकती
जो है तस्वीर इस दिल में
कहीं वह मिल नहीं सकती

और उसके बिन कहीं दिल मैं लगा लूँ
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता

किसी के इश्क में खुद को मिटा लूँ
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता

सपनों के दर्पण में
पलकों की चिलमन में
मेरे मन में रहती है जो
रंगत है, खूशबू हैं
नगमा है, जादू है
क्या कहना ऐसी है वो
मेरे ख्वाबों की मूरत है वो
क्या कहें कैसी सूरत है वो

जिसे दिल ढूंढें दुनिया में 
कहीं हो ही नहीं सकती
जिसे दिल ढूंढें दुनिया में 
कहीं हो ही नहीं सकती

तो फिर ये दिल की दुनिया मैं सजा लूँ
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता
हो नहीं सकता, हो नहीं सकता.. ..

Ho Nahi Sakta Lyrics in Hindi
Hindi Old Songs Lyrics
Hindi Love Songs Lyrics

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for latest updates

Loading