Menu Close

Aaj Ki Raat Mere Dil Ki Lyrics in Hindi

అద్బుతమైన కంటెంట్ కోసం ఈ గ్రూప్స్ లో చేరండి

Aaj Ki Raat Mere Dil Ki Lyrics in Hindi

ये रात जैसे दुल्हन बन गयी चरागों से
करूंगा उजाला मैं दिल के दागों से

आज की रात मेरे दिल की सलामी ले ले
दिल की सलामी ले ले
कल तेरी बज़्म से दीवाना चला जाएगा
शम्मा रह जायेगी परवाना चला जाएगा
आज की रात मेरे दिल की सलामी ले ले
दिल की सलामी ले ले

तेरी महफ़िल तेरे जलवे हो मुबारक तुझ को
तेरी उल्फत से नहीं आज भी इंकार मुझे
तेरा मयखाना सलामत रहे ए जाना-ये-वफ़ा
मुस्कुराकर तू ज़रा देख ले एक बार मुझे
फिर तेरे प्यार का मस्ताना चला जाएगा

कल तेरी बज़्म से दीवाना चला जाएगा
शम्मा रह जायेगी परवाना चला जाएगा
आज की रात मेरे दिल की सलामी ले ले
दिल की सलामी ले ले

मैंने चाहा के बता दूँ मैं हकीकत अपनी
तूने लेकिन ना मेरा राजा-ये-मोहब्बत समझा
मेरी उलझन  मेरे हालात यहां तक पहुंचे
तेरी आँखों ने मेरे प्यार को नफ़रत समझा
अब तेरी राह से बेगाना चला जाएगा

कल तेरी बज़्म से दीवाना चला जाएगा
शम्मा रह जायेगी परवाना चला जाएगा
आज की रात मेरे दिल की सलामी ले ले
दिल की सलामी ले ले

तू मेरा साथ ना दे राह-ये-मोहब्बत में सनम
चलते चलते मैं किसी राह पे मुद जाऊंगा
कहकशाँ चाँद सितारे तेरे चूमेंगे कदम
तेरे रास्ते की मैं एक धूल हूँ
साथ मेरे मेरा अफ़साना चला जाएगा

कल तेरी बज़्म से दीवाना चला जाएगा
शम्मा रह जायेगी परवाना चला जाएगा
आज की रात मेरे दिल की सलामी ले ले
दिल की सलामी ले ले.

Aaj Ki Raat Mere Dil Ki Lyrics in Hindi

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0

Subscribe for latest updates

Loading