Menu Close

Tu Hi Toh Hai Song Lyrics in Hindi

అద్బుతమైన కంటెంట్ కోసం ఈ గ్రూప్స్ లో చేరండి

Tu Hi Toh Hai Song Lyrics in Hindi

आवारगी करता हूँ पर
मैं आवारा नहीं
छोड़ा खुला दिल को मगर
खुद को बिगाड़ा नहीं
ऐसा लगे तेरे बिना
अब तो गुज़ारा नहीं
किसी का भी होंगा ना मैं
हुआ जो तुम्हारा नहीं
तू ही तो है ख्याल मेरा
तू ही तो है करार मेरा
झूठे नशे जहां में कभी
तू ही तो है खुमार मेरा
तू ही तो है…

जिंदा हूँ तुझ पे मर के
भूला सब तुझको पढ़ के
कैसा है प्यार तेरा हाँ

मैं यारा देखो तेरे आगे दिल हारा हूँ
मैं यारा जैसे भी हूँ जो भी हूँ तुम्हारा हूँ
जो तेरी चाहतें समेटे वो किनारा हूँ
कैसे मैं ये कहूँ
मैं यारा तेरे लिए ज़मीं पे उतारा हूँ
मैं तेरी भोली-भाली आँखों का इशारा हूँ
जो तेरी चाहतें समेटे वो किनारा हूँ
कैसे मैं ये कहूँ
तू पास भी (ज़रा, ज़रा)
तू प्यास भी (ज़रा, ज़रा)
तू राज़ भी ( ज़रा, ज़रा)
मैं हो गया हूँ तेरा
तू ही तो है…

Tu Hi Toh Hai Song Lyrics in Hindi

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0

Subscribe for latest updates

Loading