Redmi TV జస్ట్ - 8000/-
Samsung Fridge 183 L జస్ట్ - 13000/-
LG వాషింగ్ మెషిన్ - జస్ట్ - 9000/-
Samsung phone at - 10000/-
realme Earbuds జస్ట్ - 900/-
Ek Tu Hi Toh Hai Lyrics Hindi
Ek Tu Hi Toh Hai Lyrics Hindi
रूह से जुड़ा है तू
हमसफ़र जो हुआ है तू
दौड़ता है तू सीने में
धड़कनें बुन रहा है तू
आदत नहीं है तू तो फितरत है मेरी
बदलेगी ना जब तक ये चाहत है तेरी
वादा है तुझसे जाऊँगा ना कहीं
ता-ज़िन्दगी हूँ मैं तेरा
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
सब तू ही है मेरा
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
रब तू ही है मेरा
लम्हें बेकार थे
तू शाम जब ना था
इश्क़ मुझमें भी था लेकिन
मैं खुद मुखातिब ना था
दरिया को है मेरे वो समंदर मिल गया
ज़रिया जीने का तेरे अंदर मिल गया
ख्वाहिश है जब कभी निकले जो दम मेरा
काँधे पे सर हो तेरा
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
सब तू ही है मेरा
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
रब तू ही है मेरा
पहले आयी ना ये बारिशें
तूने मेरा पता दे दिया इन्हें
तारीखों में गुज़रे थे दिन
था बेवजह जगना
दुनियां की अब मुझे ज़रुरत है कहाँ
तेरी बाहों में मेरे हैं दोनों जहाँ
संग तेरे तय करूँ जन्नत का रास्ता
अब और क्या मांगना
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
सब तू ही है मेरा
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
एक तू ही तो है
रब तू ही है मेरा
रब तू ही है मेरा.. ..
Ek Tu Hi Toh Hai Lyrics Hindi
ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.