Menu Close

Thoda Hai Thode Ki Lyrics in Hindi

Thoda Hai Thode Ki Lyrics in Hindi

थोड़ा है थोड़े
की ज़रुरत है
ज़िन्दगी फिर भी
यहाँ खूबसूरत है
थोड़ा है थोड़े
की ज़रुरत है

जिस दिन पैसा होगा
वो दिन कैसा होगा
उस दिन पहिये घूमेंगे
और किस्मत के लैब चूमेंगे
बोलो एइसा होगा
थोड़ा है थोड़े
की ज़रुरत है

सुन सुन सुन हवा
चलि सबा चली
तेरा आँचल से
उड़ के घाट चली
सुन सुन सुन कहाँ
चली कहाँ चली
में चुने
ज़रा आसमान चली
बदल पे उड़ना होगा
थोड़ा है थोड़े
की ज़रुरत है

हमने सपना देखा
है कोई अपना देखा है
हमने सपना देखा
है कोई अपना देखा है
जब रात का घूँघट
उतरेगा और दिन
की डोली गुजरेगी
तब सपना पूरा होगा
थोड़ा है थोड़े
की ज़रुरत है
ज़िन्दगी फिर भी
यहाँ खूबसूरत है
थोड़ा है थोड़े
की ज़रुरत है

छोटी सी यह दुनिया
मेरी पूरी दुनिया है
अंग लिए रंग लिए
संग चलेंगे
साथ है हम साथ
है सुब साथ रहेंगे
थोड़ा है थोड़े
की ज़रुरत है.

Thoda Hai Thode Ki Lyrics in Hindi

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0

ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.

Subscribe for latest updates

Loading