Param Sundari Lyrics in Hindi
ऐ बीकानेरी छोकरी
संतरे की टोकरी
घर तो छुड़वाया
अब क्या छुड़ाएगी नौकरी
रोमियो रोमियो गली के रोमियो
भोली शकल वाले
सारे के सारे फरेबियों
रोमियो रोमियो भाड़े के प्रेमियों
काहे गले पड़े हो
बिन बुलाये बारातियों
ले तो गयी कलेजा
संग में हमे भी ले जा
ये तो चोरी पे
है सीना जोरी
कभी लगे मोनालिसा
कभी कभी लगे लोलिता
और कभी जैसे कादंबरी
हाय मेरी परम परम
परम परम परम सुंदरी
हाय मेरी परम परम
परम परम परम सुंदरी
सर से पैर तलक
बेतहाशा हुस्न से भरी
हाय मेरी परम परम
परम परम परम सुंदरी
पैरों में पायल की बड़ी से
बांध के मैं ना रहने वाली
मैं अल्हड प्रवाह के जैसी हूँ
परदेसों तक बहने वाली
मुझे गहनों से बढ़के
सपनो की चाहत है
जिन सपनो को सच
हो जाने की आदत है
कट्टी है मेरी मर्दों से
यारी फिल्मों के परदो से
ले तो गयी कलेजा
संग में हमे भी ले जा
ये तो चोरी पे है सीना जोरी
कभी लगे मोनालिसा
कभी कभी लगे लोलिता
और कभी जैसे कादंबरी
हाय मेरी परम परम
परम परम परम सुंदरी
हाय मेरी परम परम
परम परम परम सुंदरी
सर से पैर तलक
बेतहाशा हुस्न से भरी
हाय मेरी परम परम
परम परम परम सुंदरी
हे छूना नहीं छूना छूना
नहीं छूना छूना नहीं मुझको
होना नहीं होना होना नहीं
तेरी होना नहीं मुझको
हाथ झोड़ चाहे पाओ पड़
परवाह नहीं मुझको
ना नानाना नाना नाना नाना
नाना ना नानाना नाना नाना नाना
Param Sundari Lyrics in Hindi