Menu Close

Kusu Kusu Lyrics in Hindi

Kusu Kusu Lyrics in Hindi

मुश्किल में है जीना
तूने दिल ये छिना
हो गई पागल देखो
प्यार में ये हसीना

मुश्किल में है जीना
तूने दिल ये छिना
हो गई पागल देखो
प्यार में ये हसीना

दर्द-ए-दिल की राहत तू
धड़कनो की मन्नत तू
हुस्न का दरिया हूं मैं
और मेरा साहिल तू

कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु सुबु सुबु नहीं मेरा
कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु नहीं मेरा

कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु सुबु सुबु नहीं मेरा
कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु नहीं मेरा

तू ही है मोहब्बत
और तू ही है नशा
तू नहीं तो मेरी
ये जिंदगी सजा

नाम लेके मेरा
पास आए हुज़ूर
इश्क में हमको भी
कर दिजिये मशूर

है इबादत मेरी तू
जान की आफत भी तू
तू सफर है हमसफ़र है
सफर की मजाल तू

कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु सुबु सुबु नहीं मेरा
कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु नहीं मेरा

कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु सुबु सुबु नहीं मेरा
कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु नहीं मेरा

नज़रों से वार करे
एक ना हज़ार करे
गलियों में यार तेरी
लॉग बेशुमार मारे

कुछ तो बादल गए
कुछ तो संभल गए
और के ऐसे भी थे
जान से फिसाल गए

तेज़ ज़हर तेरा
जलवा केहर तेरा
कम कभी होगा नहीं
उफ्फ असर तेरा

तेरे जैसे झूठा लगे
मुझे ये वादा तेरा
एक धोखा तू

कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु सुबु सुबु नहीं मेरा
कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु नहीं मेरा

कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु सुबु सुबु नहीं मेरा
कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु नहीं मेरा

Kusu Kusu Lyrics in Hindi

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0

ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.

Subscribe for latest updates

Loading