అద్బుతమైన కంటెంట్ కోసం ఈ గ్రూప్స్ లో చేరండి
Mujhe Raat Din Lyrics in Hindi
मुझे रात दिन बस मुझे चाहती हो
मुझे रात दिन बस मुझे चाहती हो
कहो ना कहो मुझको सब कुछ पता है
हाँ करूं क्या मुझे तुम बताती नहीं हो
छुपाती हो मुझसे ये तुम्हारी खता है
आ मुझे रात दिन बस मुझे चाहती हो..
मेरी बेकरारी को हद से बढ़ाना
तुम्हे खूब आता है बातें बनाना
निगाहें मिलाके यूँ मेरा चैन लेना
सताके मोहब्बत में यूँ दर्द देना
मुझे देखके ऐसे पलकें झुकाना
शरारत नहीं है तो फिर और क्या है
आ मुझे रात दिन बस मुझे चाहती हो..
तुम्हे नींद आएगी अब न मेरे बिन
मुझे है यकीं ऐसा आएगा एक दिन
खुली तेरी जुल्फों में सोया रहूँगा
तेरे ही ख्यालों में खोया रहूंगा
कभी गौर से मेरी आँखों में देखो
मेरी जाँ तुम्हारा ही चेहरा छुपा है
आ मुझे रात दिन बस मुझे चाहती हो
कहो ना कहो मुझको सब कुछ पता है
हाँ करूं क्या मुझे तुम बताती नहीं हो
छुपाती हो मुझसे ये तुम्हारी खता है
आ मुझे रात दिन बस मुझे चाहती हो..
Mujhe Raat Din Lyrics in Hindi