Menu Close

Maana Ke Hum Yaar Nahin Song Lyrics in Hindi

Maana Ke Hum Yaar Nahin Song Lyrics in Hindi

माना के हम यार नहीं
लो तय है के प्यार नहीं
माना कि हम यार नहीं
लो तय है के प्यार नहीं
फिर भी नज़रें ना तुम मिलाना
दिल का ऐतबार नहीं
माना की हम यार नहीं…

रास्ते में जो मिलो तो, हाथ मिलाने रुक जाना
साथ में कोई हो तुम्हारे, दूर से ही तुम मुस्काना
लेकिन मुस्कान हो ऐसी
कि जिसमें इकरार नहीं
नज़रों से ना करना तुम बयां
वो जिससे इनकार नहीं
माना के हम यार नहीं…

फूल जो बंद है पन्नो में तो, उसको धूल बना देना
बात छिड़े जो मेरी कहीं, तुम उसको भूल बता देना
लेकिन वो भूल हो वैसी
जिससे बेजार नहीं
तु जो सोये तो मेरी तरह
इक पल भी करार नहीं
माना कि हम यार नहीं…

Maana Ke Hum Yaar Nahin Song Lyrics in Hindi

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0

ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.

Subscribe for latest updates

Loading