Menu Close

Kabhi Pyase Ko Pani Pilaya Nahi Lyrics in Hindi


Kabhi Pyase Ko Pani Pilaya Nahi Lyrics in Hindi

Kabhi Pyase Ko Pani Pilaya Nahi Lyrics in Hindi

कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं
बाद अमृत पिलाने से क्या फ़ायदा
कभी गिरते हुए को उठाया नहीं
बाद आंसू बहाने से क्या फ़ायदा

कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं
बाद अमृत पिलाने से क्या फ़ायदा

(संगीत)

मैं तो मंदिर गया, पूजा आरती की
पूजा करते हुए यह ख़याल आ गया
मैं तो मंदिर गया, पूजा आरती की
पूजा करते हुए यह ख़याल आ गया

कभी माँ बाप की सेवा की ही नहीं
सिर्फ पूजा के करने से क्या फ़ायदा
कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं
बाद अमृत पिलाने से क्या फ़ायदा

(संगीत)

मैं तो सतसंग गया, गुरु वाणी सुनी
गुरु वाणी को सुन कर ख्याल आ गया
मैं तो सतसंग गया, गुरु वाणी सुनी
गुरु वाणी को सुन कर ख्याल आ गया

जनम मानव का ले के दया ना करी
फिर मानव कहलाने से क्या फ़ायदा
कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं
बाद अमृत पिलाने से क्या फ़ायदा

(संगीत)

मैंने दान किया मैंने जप तप किया
दान करते हुए यह ख्याल आ गया
मैंने दान किया मैंने जप तप किया
दान करते हुए यह ख्याल आ गया

कभी भूखे को भोजन खिलाया नहीं
दान लाखों का करने से क्या फ़ायदा
कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं
बाद अमृत पिलाने से क्या फ़ायदा

(संगीत)

गंगा नहाने हरिद्वार काशी गया
गंगा नहाते ही मन में ख्याल आ गया
गंगा नहाने हरिद्वार काशी गया
गंगा नहाते ही मन में ख्याल आ गया

तन को धोया मनर मन को धोया नहीं
फिर गंगा नहाने से क्या फ़ायदा
कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं
बाद अमृत पिलाने से क्या फ़ायदा

(संगीत)

मैंने वेद पढ़े मैंने शास्त्र पढ़े
शास्त्र पढते हुए यह ख़याल आ गया
मैंने वेद पढ़े मैंने शास्त्र पढ़े
शास्त्र पढते हुए यह ख़याल आ गया

मैंने ज्ञान किसी को बांटा नहीं
फिर ग्यानी कहलाने से क्या फ़ायदा
कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं
बाद अमृत पिलाने से क्या फ़ायदा

(संगीत)

मात पिता के ही चरणों में ही चारो धाम है
आजा आजा यही मुक्ति का धाम है
मात पिता के ही चरणों में ही चारो धाम है
आजा आजा यही मुक्ति का धाम है

पिता माता की सेवा की ही नहीं
फिर तीर्थों में जाने का क्या फ़ायदा
कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं
बाद अमृत पिलाने से क्या फ़ायदा
कभी गिरते हुए को उठाया नहीं
बाद आंसू बहाने से क्या फ़ायदा

Kabhi Pyase Ko Pani Pilaya Nahi Lyrics in Hindi

Kabhi Pyase Ko Pani Pilaya Nahi Lyrics in Hindi

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for latest updates

Loading