ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.
Jaane Kyun Lyrics in Hindi
Jaane Kyun Lyrics in Hindi
जाने क्यों ख़्वाबों का
मौसम है और मैं हूँ
मौसम है और मैं हूँ
जाने क्यों यादों की
शबनम है और मैं हूँ
शबनम है और मैं हूँ
यादें लायी हैं
खुशियां भी आंसू भी
जाने क्यों एक ऐसा
संगम है और मैं हूँ
संगम है और मैं हूँ
बरसे जो रंग इतने सारे
रंगीन हुवे सब नज़ारे
बरसे जो रंग इतने सारे
रंगीन हुवे सब नज़ारे
लेकिन मेरा दिल कहीं भी
लगता नहीं बिन तुम्हारे
तुमको बस तुमको दिल
ढूंढे दिल मांगे
जाने क्यों हर लम्हा ये
सितम है और मैं हूँ
ये सितम है और मैं हूँ
जाने क्यों ख़्वाबों का
मौसम है और मैं हूँ
मौसम है और मैं हूँ..
ये वादी अब सो गयी है
कोहरे में ही खो गयी है
ये वादी अब सो गयी है
कोहरे में ही खो गयी है
साड़ी फ़िज़ा सांस रोके
गुमसुम सी अब हो गयी है
सारी दुनिया में
अब कोई नहीं जैसे
जाने क्यों बस मेरा
हमदम है और मैं हूँ
हमदम है और मैं हूँ
जाने क्यों यादों की
शबनम है और मैं हूँ
शबनम है और मैं हूँ
यादें लायी हैं
खुशियां भी आंसू भी
जाने क्यों एक ऐसा
संगम है और मैं हूँ
संगम है और मैं हूँ
ला ला ला ला ला ला ला
हम्म… हम्म… हम्म… और मैं हूँ.. ..
Jaane Kyun Lyrics in Hindi