Menu Close

I Am A Disco Dancer Lyrics in Hindi

అద్బుతమైన కంటెంట్ కోసం ఈ గ్రూప్స్ లో చేరండి

I Am A Disco Dancer Lyrics in Hindi

विल यू सिंग विथ मी?
से डी, से आई, से एस, सी, ओ
डिस्को डिस्को डिस्को डिस्को

आई एम अ डिस्को डांसर
आई एम अ डिस्को डांसर
आई एम अ डिस्को डांसर
ज़िन्दगी मेरा गाना, मैं किसी का दीवाना
तो झुमो, तो नाचो, आओ मेरे साथ नाचो गाओ
आई एम अ डिस्को डांसर
आई एम अ डिस्को डांसर

दोस्तों मेरी ये ज़िन्दगी गीतों की अमानत है
मैं इसिलिये पैदा हुआ हूँ
ये लोग कहते हैं मैं तब भी गाता था
जब बोल पाता नहीं था
ये पाँव मेरे तो तब भी थिरकते थे
जब चलना आता नहीं था
नगमों की मस्ती है मेरी जवानी में
है डांस मेरे लहू की रवानी में
यहाँ मेरी हार, यहाँ मेरी जीत, यहीं मेरे गीत
तो झुमो, तो नाचो, आओ मेरे साथ नाचो गाओ
आई एम अ डिस्को डांसर
आई एम अ डिस्को डांसर
ज़िन्दगी मेरा गाना, मैं किसी का दीवाना
तो झुमो, तो नाचो, आओ मेरे साथ नाचो गाओ
आई एम अ डिस्को डांसर
आई एम अ डिस्को डांसर

डी से क्या होता है?
डार्लिंग.. आहाँ
दीवाना… आहाँ
डिस्को… आहाँ
‘डी’से होता है डांस
‘आई’ से होता है आइटम
‘एस’ से होता है सिंगर
‘सी’ से होता है कोरस
‘ओ’ से ऑर्केस्ट्रा

हेलो ब्यूटीफुल! व्हाट्स यौर नेम?
निशा
तुम्हें मालूम जवानी क्या होती है?
नहीं मालूम
हा हा हा
जवानी एक लहर है, जवानी एक नशा है
जवानी जिस पे आये, वो ही जाने ये क्या है
दो दिन की हस्ती में, सदियों की मस्ती है
बिन्दास बागी जवानी
दिल प्यासे मिलते हैं, ऐसे जवानी में
जैसे मिले आग पानी
इस उम्र में क्यूँ ना मनमानी कर जाएँ
मस्ती की राहों में हद से गुज़र जाएँ
हा हा हा
जहाँ मिले प्यार, वहीं मेरे यार, हो जाएँ निसार
तो झुमो, तो नाचो, आओ मेरे साथ नाचो गाओ
आई एम अ डिस्को डांसर
आई एम अ डिस्को डांसर
आई एम अ डिस्को डांसर
ज़िन्दगी मेरा गाना, मैं किसी का दीवाना
तो झुमो, तो नाचो, आओ मेरे साथ नाचो गाओ
आई एम अ डिस्को डांसर
आई एम अ डिस्को डांसर

I Am A Disco Dancer Lyrics in Hindi

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0

Subscribe for latest updates

Loading