Boli Tujhse Lyrics Hindi
Boli Tujhse Lyrics Hindi
लागी रे लागी रे लागी
लागी रे लागी रे लागी
लागी रे लागी रे लागी
तुझसे नजरिया लागी
लागी रे लागी रे लागी
लागी रे लागी रे लागी
तुझ संग लागी रे
बोली तुझसे मैं तो कित्ती कित्ती बार
कुछ दिन छुप के अभी मिलते हैं ना यार
बोली तुझसे मैं तो कित्ती कित्ती बार
लोग बाग पूछते हैं खमाखा सवाल
छेड़ते हैं तेरे नाम से
नाम तेरा जो मुझसे जुड़ गया
लो शहर भर को किस्सा मिल गया
उनके तानो का करियो ना ख्याल
इश्क ही क्या जो हो ना कुछ बवाल
हो इक बात अगर मैं पुछूँ
सच में बतलाना क्यूँ
छोड़ सब तुने मुझको चुन लिया
ना मैंने चुना है तुझको
ना तूने चुना है मुझे
इत्तेफाको ने किस्सा बुन लिया
हो तेरा शुक्रिया
हो तेरा शुक्रिया
बोली तुझसे मैं तो कित्ती कित्ती बार
कुछ दिन छुप के अभी मिलते हैं ना यार
बोली तुझसे मैं तो कित्ती कित्ती बार
लोग बाग पूछते हैं खमाखा सवाल
छेड़ते हैं तेरे नाम से
नाम तेरा जो मुझसे जुड़ गया
लो शहर भर को किस्सा मिल गया
उनके तानो का करियो ना ख्याल
इश्क ही क्या जो होना कुछ बवाल
बोली तुझसे
बोली तुझसे
बोली तुझसे.. ..
Boli Tujhse Lyrics Hindi