Menu Close

Shaadi Karke Le Jayega Lyrics Hindi

Shaadi Karke Le Jayega Lyrics Hindi

Shaadi Karke Le Jayega Lyrics Hindi

हाँ हो हो हो

तेरी मेरी मेरी तेरी एक कहानी
तू मेरा राजा ओ राजा
मैं हूँ तेरी रानी

तेरी मेरी मेरी तेरी एक कहानी
तू मेरा राजा ओ राजा
मैं हूँ तेरी रानी

तेरे साथ खुशी से रह लूंगी
जो तू शादी करके ले जाएगा मुझे
मैं वापस मइके आ जाऊंगी
जो तू एक बार भी सताएगा मुझे

(संगीत)

हो कभी शक ना करुँगी वादा है
मुझे प्यार जो तुझसे ज्यादा है

कभी शक ना करुँगी वादा है
मुझे प्यार जो तुझसे ज्यादा है
किसी लड़की का लफड़ा हुआ अगर
उस लड़की का जीवन आधा है

अगर ये हरकत तू कर देगा हाँ
तो शिव शंकर ही बचाएगा तुझे

तेरे साथ खुशी से रह लूंगी
जो तू शादी करके ले जाएगा मुझे
मैं वापस मइके आ जाऊंगी
जो तू एक बार भी सताएगा मुझे

मेरी पेशेंस पे तू मत जइयो
बड़ा गरम ये मेरा माथा है
है प्यार तो प्यार है ठीक मगर
मुझे गुस्सा भी तुझपे आता है

हो जो मेरा फोन उठाया ना
जो मुझे कॉल मिलाया ना
जो तूने एक बार भी मुझे
गलती से रुलाया ना

तो मेरा इश्क़ जो मीठा लगता तुझे
वो फिर ज्यादा नमक भी खिलायेगा तुझे

तेरे साथ खुशी से रह लूंगी
जो तू शादी करके ले जाएगा मुझे
मैं वापस मइके आ जाऊंगी
जो तू एक बार भी सताएगा मुझे

मैं वापस मइके आ जाऊंगी
जो तू एक बार भी सताएगा मुझे.. ..

Shaadi Karke Le Jayega Lyrics Hindi

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0

ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.

Subscribe for latest updates

Loading