Menu Close

Adayein Bhi Hain Lyrics in Hindi

Adayein Bhi Hain Lyrics in Hindi

Adayein Bhi Hain Lyrics in Hindi

अदाएं भी हैं मोहब्बत भी हैं
शराफत भी हैं, मेरे महबूब में
वो दीवानापन वो ज़ालिम अदा
शरारत भी हैं, मेरे महबूब में
अदाएं भी हैं, मोहब्बत भी हैं
नज़ाकत भी हैं, मेरे महबूब में
वो दीवानापन वो मासूमियत
शरारत भी हैं, मेरे महबूब में

ना पूछो मेरा दिल कहाँ खो गया
तुझे देखते ही तेरा हो गया
आँखों में तू, मेरे ख़्वाबों में तू हैं
यादों के मेहेके गुलाबों में तू हैं
वो सहमी नज़र, वो कमसीन उमर
चाहत भी है, मेरे महबूब में
वो दीवानापन वो मासूमियत
शरारत भी हैं, मेरे महबूब में

साँसों की बहती लहर रुक गयी,
मुझे शर्म आयी, नज़र झुक गयी
के हम उनके कितने करीब आ गए,
ये सोच के हम तो घबरा गए
वो बांकपन वो दीवानगी,
इनायत भी हैं, मेरे महबूब में
वो दीवानापन वो ज़ालिम अदा,
शरारत भी हैं, मेरे महबूब में

मोहब्बत की दुनिया बसाने चला
मैं तेरे लिए सब भूलाने चला
खुशबू कोइ उसकी बातों में हैं
हर फैसला उसके हाथों में हैं
वो मेहेका बदन, वो शर्मीलापन
नज़ाकत भी हैं, मेरे महबूब में
वो दीवानापन वो ज़ालिम अदा
शरारत भी हैं, मेरे महबूब में
अदाएं भी हैं, मोहब्बत भी हैं
नज़ाकत भी हैं, मेरे महबूब में.. ..

Adayein Bhi Hain Lyrics in Hindi, Adayein Bhi Hain Hindi Lyrics

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0

ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.

Subscribe for latest updates

Loading