Menu Close

Dekho Ji Dekho Sher Aa Gaya Lyrics in Hindi

ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.

Dekho Ji Dekho Sher Aa Gaya Lyrics in Hindi

Dekho Ji Dekho Sher Aa Gaya Lyrics in Hindi

हो श्रद्धा और विश्वास की मन में
ज्योत जगानी चाहिए
माँ का दर्शन हो जायेगा
बस सच्ची नियत होनी चाहिए

हाँ बड़ी दूर से आया चलके
मैं ऊँचा पर्वत चढ़के
मैया को मनाने आया
चुनरी को चढाने आया

बड़ी दूर से आया चलके
मैं ऊँचा पर्वत चढ़के
मैया को मनाने आया
चुनरी को चढाने आया

ये गुफा ये सुन्दर द्वारा मेरे मन को भा गया
सब काम काज मैं छोड़ छाड़ दर्शन को आ गया

और मैंने मैया को जैसे किया याद
देखो जी देखो शेर आ गया
मैंने मैया को जैसे किया याद
देखो जी देखो शेर आ गया

देखो जी देखो शेर आ गया
देखो जी देखो शेर आ गया

और बोला तेरा यहाँ पे क्या काम
देखो जी देखो शेर आ गया
बोला तेरा यहाँ पे क्या काम
वो पीला पीला शेर आ गया

(संगीत)

हाँ फिर शेर गरज के बोला
यहाँ क्यूँ आये हो लाला
है किसने तुम्हे बुलाया
दरबार में डेरा डाला

और मैंने थोड़े गुस्से में बोला

अरे मैं एक बड़ा व्यापारी
बड़ी जय जयकार हमारी
मैं खाली हाथ ना आया
सोने का छतर भी लाया

और शेर बड़े प्यार से बोला

एक से एक धनवान है आते
पर माँ को नहीं है भाते
माता को वही लुभाते
जो सच्चे मन से आते

अरे छोड़ के सारे तू आडम्बर इतना याद कर
फिर दर्शन देगी मैया पहले मन को साफ़ कर

और समझाई सिंह ने मुझको बात
देखो जी देखो शेर आ गया
हाँ हाँ मैया को मैंने किया याद
देखो जी देखो शेर आ गया

देखो जी देखो शेर आ गया
वो पीला पीला शेर आ गया

और समझाई मुझको उसने बात
देखो जी देखो शेर आ गया
हाँ समझाई मुझको उसने बात
देखो जी देखो शेर आ गया

(संगीत)

सुन शेर की सारी बाते
मेरी बात समझ में आयी
झूठी दुनिया की दौलत
साचा तेरा दर है माई

जो कुछ भी मैंने जोड़ा
वो संग नहीं जाएगा
जो दया दृष्टि हो जाए
तो भव से तर जाएगा

फिर शेर बोला
अब तुम्हे बात समझ में आ रही है
और आगे बोला

दौलत जो तूने जोड़ी सत्कर्म में इसे लगाओ
कभी भंडारा करवाओ कोई कन्या ब्याह करवाओ
फिर भा जायेगा मैया को तू मैया दर्शन देगी
और हाथ रखेगी सिर पे तेरे सब दुखड़े हर लेगी

दूर किया रे अहंकार
देखो जी देखो शेर आ गया
मेरा दूर हुआ रे अहंकार
देखो जी देखो शेर आ गया

देखो जी देखो शेर आ गया
वो पीला पीला शेर आ गया
खोले मन के है उसने मेरे द्वार
देखो जी देखो शेर आ गया

मेरा दूर हुआ रे अहंकार
देखो जी देखो शेर आ गया
देखो जी देखो शेर आ गया
वो पीला पीला शेर आ गया
देखो जी देखो शेर आ गया

Dekho Ji Dekho Sher Aa Gaya Lyrics in Hindi

Dekho Ji Dekho Sher Aa Gaya Lyrics in Hindi

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0
Loading poll ...
Coming Soon
బిగ్గ్ బాస్ 8 ట్రోఫీ ఎవరు గెలవబోతున్నారు?

Subscribe for latest updates

Loading