ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.
Zinda Lyrics in Hindi
ज़िंदा हैं तोह
प्याला पूरा भर ले
कंचा फूटे
चूरा कांच कर ले
ज़िन्दगी का ये घड़ा ले
एक सांस में चढ़ा ले
हिचकियों में
क्या है मरना
पूरा मार् ले
कोयला काला है
चट्टानों ने पाला
अंदर काला बाहर काला
पर सच्चा है साला
कोयला काला है
चट्टानों ने पाला
अंदर काला बाहर काला
पर सच्चा है साला
ज़िंदा है तोह प्याला
पूरा भर ले
कंचा फूटे
चूरा कांच कर ले
कंचा फूटे
चूरा कांच कर ले
उलझे क्यूँ पैरों
में ये ख्वाब
क़दमों से
रेशम खींच दे
पीछे कुछ न
आगे का हिसाब
इस पल की क्यारी
सींच दे
आग जुबां पे रख दे
फिर चोट के
होठ भिगाएँगे
घाव गुनगुनायेंगे
तेरे दर्द गीत
बन जाएंगे
ज़िंदा है तोह प्याला
पूरा भर ले
कंचा फूटे
चूरा कांच कर ले
ज़िन्दगी का ये घड़ा ले
एक सांस में चढ़ा ले
हिचकियों में
क्या है मरना
पूरा मार् ले
कोयला काला है
चट्टानों ने पाला
अंदर काला बाहर काला
पर सच्चा है साला
कोयला काला है
चट्टानों ने पाला
अंदर काला बाहर काला
पर सच्चा है साला.
Zinda Lyrics in Hindi