ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.
Yaara O Yaara Milna Hamara Lyrics in Hindi
Yaara O Yaara Milna Hamara Lyrics in Hindi
यारा ओ यारा मिलना हमारा
जाने क्या रंग लायेगा
अब एक पल भी तुमसे बिछड़ के
ये दिल ना रह पायेगा
थोड़ा-सा तू पागल, थोड़ा-सा दीवाना
मुझे दिल में रखना, नज़र में छुपाना
तेरा मेरा रिश्ता किसी ने ना जाना
यारा ओ यारा…
ये अदा ये, नज़र, ये मुस्कुराना तेरा
शोखियाँ प्यार की, दिल है दीवाना मेरा
रंग है, रूप है, ख़्वाबों की बारात है
और क्या चाहिए, जन्नत मेरे साथ है
है माफ़ सारी तेरी खतायें
तेरे लिए हैं मेरी वफायें
यारा ओ यारा…
मैं तेरा आसमां, तू है मेरी चांदनी
क्या तुझे है पता, मेरे लिए तू बनी
ज़िन्दगी बन गयी, तू जो मुझे मिल गयी
धूप की आग में, नाज़ुक कली खिल गयी
ना जाने दिल पे कैसा असर है
जादू जगाया तू जादूगर है
यारा ओ यारा.. ..
Yaara O Yaara Milna Hamara Lyrics in Hindi