Udd Jaa Parindey Song Lyrics in Hindi
हो हो हो हो…
कोई घर है नहीं
है फ़िकर भी नहीं
तेरा दर है वही
तुझे जाना है जहाँ
आसमान ओढ़ ले
या हवा मोड़ ले
यारा कर तू वही
तूने ठाना जो यहाँ
उड़ जा परिन्दे वे उड़ ज़रा
उड़ जा परिन्दे ना रुक्क यहाँ
है खुदा के और भी आसमान
उड़ जाना है बस वहाँ
हो बंजर हो या फिरदोश हाँ
हर रंग का ज़रा लुफ़्त उठा
है खुदा के और भी आसमान
उड़ जाना है बस वहाँ
उड़ जा
हो हो हो हो…
एक ज़िन्दगी है रब्ब से मिली है
इसके हरपाल को तू अपना ले
लब्ब पे दुआ हो दिल वफ़ा हो
अनहोनी होनी करके दिखा दे
तुझमें बसा खुदा
सच है ये बाखुदा
तेरा शहर तो है
ये सारा जहाँ
क्या खबर क्या पता
कल तू होगा कहाँ
ये जो पल है मिला
दिल लुटाना बेपनाह
उड़ जा परिन्दे वे उड़ ज़रा
उड़ जा परिन्दे ना रुक्क यहाँ
है खुदा के और भी आसमान
उड़ जाना है बस वहाँ
उड़ जा
बन कबीरा एक परिंदा
उड़ता जाए तो ही ज़िंदा
बन कबीरा एक परिंदा
उड़ता जाए तो ही ज़िंदा
बन कबीरा एक परिंदा
उड़ता जाए तो ही ज़िंदा
बन कबीरा कबीरा
कबीरा रे
Udd Jaa Parindey Song Lyrics in Hindi
ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.