ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.
Tujhe Kitna Chahne Lage Hum Song Lyrics in Hindi
दिल का दरिया, बह ही गया
इश्क इबादत, बन ही गया
खुद को मुझे, तू सौंप दे
मेरी ज़रूरत, तू बन गया
बात दिल की, नज़रों ने की
सच कह रहा, तेरी कसम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जायेंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
बात दिल की, नज़रों ने की…
इस जगह आ गयी, चाहतें अब मेरी
छीन लूँगा तुम्हे सारी दुनिया से ही
तेरे इश्क पे हाँ, हक़ मेरा ही तो है
कह दिया है ये मैंने मेरे रब से भी
जिस रास्ते तू ना मिले
उसपे ना हो मेरे कदम
तेरे बिन अब ना लेंगे…
Tujhe Kitna Chahne Lage Hum Song Lyrics in Hindi
Like and Share
+1
+1
+1