Menu Close

To Chalun Lyrics in Hindi

To Chalun Lyrics in Hindi

ऐ जाते हुए लम्हों
ज़रा ठहरो ज़रा ठहरो
ऐ जाते हुए लम्हों
ज़रा ठहरो ज़रा ठहरो
मैं भी तो चलता हूँ
ज़रा उनसे मिलता हूँ
जो एक बात दिल में है उनसे कहूं
तो चलूं तो चलूं हम हम हम हम हम
तो चलूं तो चलूं तो चलूं
तो चलूं तो चलूं हम हम हम हम हम
तो चलूं तो चलूं तो चलूं

ऐ जाते हुए लम्हों
ज़रा ठहरो ज़रा ठहरो
उनके चेहरे की यह नर्मियाँ
उनकी जुल्फों की यह बदलियां
उनकी आँखों के रोशन दिए
उनके होंठों की यह सुर्खियां
उनके चेहरे की यह नर्मियाँ
उनकी जुल्फों की यह बदलियां
उनकी आँखों के रोशन दिए
उनके होंठों की यह सुर्खियां

सब उनके हैं जलवे
मैं चलने से पहले
साँसों में आँखों में
ख़्वाबों में यादों में
और इस दिल में उनको छुपाके रखूँ
तो चलूं तो चलूं हम हम हम हम हम
तो चलूं तो चलूं तो चलूं
ऐ जाते हुए लम्हों
ज़रा ठहरो ज़रा ठहरो
मैं कहीं भी रहूं ऐ सनम
मुझको है ज़िन्दगी की कसम
फासलें आते जाते रहे
प्यार लेकिन नहीं होगा काम
मैं कहीं भी रहूं ऐ सनम
मुझको है ज़िन्दगी की कसम
फासलें आते जाते रहे
प्यार लेकिन नहीं होगा काम

जिन्हे चाहूँ जिन्हे पूजूँ
उन्हें देखूं उन्हें छू लूं
ज़रा बातें तो कर लूँ
ज़रा बाहों में भर लूं
मैं इस चाँद से माथे को चूम लूँ
तो चलूं तो चलूं हम हम हम हम हम
तो चलूं तो चलूं तो चलूं
ऐ जाते हुए लम्हों
ज़रा ठहरो ज़रा ठहरो
मैं भी तो चलता हूँ
ज़रा उनसे मिलता हूँ
जो एक बात दिल में है उनसे कहूं
तो चलूं तो चलूं हम हम हम हम हम
तो चलूं तो चलूं तो चलूं.. ..

To Chalun Lyrics in Hindi
Hindi Old Songs Lyrics
Hindi Love Songs Lyrics

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0

ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.

Subscribe for latest updates

Loading