Menu Close

Tere Darbar Me Maiya Khushi Milti Hai in Hindi


Tere Darbar Me Maiya Khushi Milti Hai in Hindi

तेरी छाया में, तेरे चरणों में
मगन हो बैठु, तेरे भगतो में

तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है
जिंदगी मिलती है, रोतो को हंसी मिलती है
तेरे दरबार में

एक अजब सी मस्ती तन मन पे छाती है
एक अजब सी मस्ती तन मन पे छाती है
हर एक जुबां तेरे ओ मैया गीत गाती है

बजते सितारों से, मीठी पुकारो से
बजते सितारों से, मीठी पुकारो से
गूंजे जहां सारा तेरे ऊँचे जयकारो से

मस्ती में झूमे, तेरा दर चूमे
तेरे चारो तरफ दुनिया ये घूमे

ऐसी मस्ती भी भला क्या कहीं मिलती है
ऐसी मस्ती भी भला क्या कहीं मिलती है
जिंदगी मिलती है, रोतो को हंसी मिलती है
तेरे दरबार में

मेरी शेरोवाली माँ तेरी हर बात अच्छी है
मेरी शेरोवाली माँ तेरी हर बात अच्छी है
करनी की पूरी है, माता मेरी सच्ची है

सुख दुख बंटाती है, अपना बनाती है
सुख दुख बंटाती है, अपना बनाती है
मुश्किल में हो बच्चे तो माँ ही काम आती है

रक्षा करती है भक्त अपने की
बात सच्ची करती उनके सपनो की

सारी दुनिया की दौलत यहीं मिलती है
जिंदगी मिलती है, रोतो को हंसी मिलती है
तेरे दरबार में

रोता हुआ आये जो, हँसता हुआ जाता है
रोता हुआ आये जो, हँसता हुआ जाता है
मन की मुरादों को वो पाता हुआ जाता है

किस्मत के मारो को, रोगी बीमारों को
किस्मत के मारो को, रोगी बीमारों को
करदे भला चंगा मेरी माँ अपने दुलारो को

पाप कट जाए चरण छूने से
महकती है दुनिया माँ के धुनें से

फिर तू माँ ऐसी कभी क्या कहीं मिलती है
फिर तू माँ ऐसी कभी क्या कहीं मिलती है
जिंदगी मिलती है, रोतो को हंसी मिलती है
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है
तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है

Tere Darbar Me Maiya Khushi Milti Hai in Hindi

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe for latest updates

Loading