Menu Close

Srivalli Song Lyrics in Hindi – Pushpa

ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.

Srivalli Song Lyrics in Hindi – Pushpa

नज़रें मिलते ही नज़रों से
नज़रों को चुराए
कैसे ये हाय तेरी
जो तू  पलकों हो झुकाये

रबजो पोशीदा है
उस को निहारे तू
और जो गरवीदा है
उसको ताले तू

तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली
नैना मादक बर्फी
तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली
बातें करे दो हल्फी

सारा जमाना हैं मेरे पीछे
पर ये दीवाना हैं तेरे पीछे
सारे ये झुकने न दुन दुनिया के आगे
पर तेरी पायल देखूं
कर से सर नीचे

न तमन्ना हीरा पन्ना
मुझको है बस तेरी बनना
एक झलक तेरी आँखों में
ख्वाब सजा जाये

तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली
नैना मादक बर्फी
तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली
बातें करे दो हल्फी

तेरी सहेलियां सादा मामूली
उसके मुक़ाबले थोड़ी तू भली
जैसे ही सोलवां चढ़ जाये सावन
तू क्या हर लड़की दिक्खे फूलों की कलि

बांस पे लिपटी साड़ी
वो भी दिक्खे राज कुमारी
झुमके बिंदी और गजरे से
रूप निखार जाये

तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली
नैना मादक बर्फी
तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली
बातें करे दो हल्फी

Srivalli Song Lyrics in Hindi – Pushpa

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0
Loading poll ...
Coming Soon
మీకు ఇష్టమైన హీరో ఎవరు ?

Subscribe for latest updates

Loading