Menu Close

Sawan Aaya Hai Ki Song Lyrics in Hindi

ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.

Sawan Aaya Hai Ki Song Lyrics in Hindi

मोहब्बत बरसा देना तू, सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का, मौसम आया है

सबसे छुपा के तुझे सीने से लगाना है
प्यार में तेरे हद से गुज़र जाना है
इतना प्यार किसी पे, पहली बार आया है
मोहब्बत बरसा देना तू…

क्यूँ एक पल की भी जुदाई सही जाए ना
क्यूँ हर सुबह तू मेरी सांसों में समाये ना
आजा ना तू मेरे पास, दूंगा इतना प्यार मैं
कितनी रात गुज़ारी है, तेरे इंतज़ार में
कैसे बताऊँ जज़्बात ये मेरे
मैंने खुद से भी ज़्यादा तुझे चाहा है
सब कुछ छोड़ के आना तू, सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का…

भीगे भीगे तेरे लब, मुझको कुछ कहते हैं
दिल है खुश मेरा के खयाल एक जैसे हैं
रोको ना अब खुद को यूँ, सुन लो दिल की बात को
ढल जाने दो शाम और आ जाने दो रात को
कितना हसीं ये लम्हा है, किस्मत से मैंने चुराया है
आज की रात न जाना तू, सावन आया है
तेरे और मेरे मिलने का,,,

Sawan Aaya Hai Ki Song Lyrics in Hindi

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0
Loading poll ...
Coming Soon
బిగ్గ్ బాస్ 8 ట్రోఫీ ఎవరు గెలవబోతున్నారు?

Subscribe for latest updates

Loading