Sajda Lyrics in Hindi
रोम-रोम तेरा नाम पुकारे
एक हुए दिन रैन हमारे
हमसे हम ही छीन गए हैं
जबसे देखे हैं नैन तिहारे
सजदा
तेरी काली अँखियों से जींद मेरी जागे
धड़कन से तेज़ दौडूँ, सपनों से आगे
अब जाँ लुट जाए, ये जहां छुट जाए
संग प्यार रहे, मैं रहूँ ना रहूँ
सजदा तेरा सजदा
दिन रैन करूँ, ना ही चैन करूँ
सजदा तेरा सजदा
रत वार करूँ, मेरी जान तरूँ
राँझणा, नैनों के तीर चल गए
साजना, साँसों से दिल सिल गए
पलकों में छुपा लूँ, तेरा सजदा करूँ
सीने में समा लूँ, दिन रैन करूँ
तेरे अंग-अंग रंग मेरा बोले
अब जाँ लुट जाए…
बेलिया क्या हुआ जो दिल खो गया
माहिया इश्क में खुदा मिल गया
ज़रा अँख से पिला दे, तेरा सजदा करूँ
ज़रा ख्वाब सजा दे, दिन रैन करूँ
मेरे होंठों पे मन तेरा बोले
अब जाँ लुट जाए…
Sajda Lyrics in Hindi
ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.