ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.
Meri Zindagi Hai Tu Song Lyrics in Hindi
ये नज़र भी अजीब थी
इसने देखे थे मंजर सभी
देख के तुझे एक दफा
फिर किसी को ना देखा कभी
मेरा पहला जूनून
तू मेरा पहला जूनून
इश्क आखिरी है तू
मेरी जिंदगी है तू
मेरी जिंदगी है तू
गम है या खुशी है तू
मेरी जिंदगी है तू
मेरी जिंदगी है तू
हाँ हाँ हाँ हो
कभी ना बिछड़ने के वास्ते ही
तुझसे जुड़े हैं हाथ मेरे
साया भी मेरा जहां साथ छोड़े
वहां भी तू रहना साथ मेरे
सच कहूं तेरे नाम पे
दिल धड़कना है ये आज भी
हो देख के तुझे एक दफा
फिर किसी को न देखा कभी
शाम है सुकून की
तू शाम है सुकून की
चैन की घड़ी है तू
हाल ऐसा है मेरा
आज भी इश्क तेरा
रात सारी जगाये मुझे
कोई मेरे सिवा जो
पास आए तेरे तो
बेकरारी सताए मुझे
जलता है ये दिल मेरा
ओ यारा जितनी दफा
चांद देखती है तू
मेरी जिंदगी है तू
मेरी जिंदगी है तू
हो हो हो….
Meri Zindagi Hai Tu Song Lyrics in Hindi