Mere Sapno Ki Rani Lyrics in Hindi
मेरे सपनों की रानी कब आयेगी तू
आई रुत मस्तानी कब आयेगी तू
बीती जाये ज़िंदगनी कब आयेगी तू
चली आ, आ तू चली आ …
फूल सी खिल के, पास आ दिल के
दूर से मिल के, चैन ना आये
और कब तक मुझे तड़पायेगी तू
मेरे सपनों की रानी कब आयेगी तू …
प्यार की कलियाँ, बागों की गलियाँ
सब रंगरलियाँ, पूछ रहीं हैं
गीत पनघट पे किस दिन गायेगी तू
मेरे सपनों की रानी कब आयेगी तू …
क्या है भरोसा, आशिक़ दिल का
और किसी पे, ये आ जाये
आ गया तो बहुत पछतायेगी तू
मेरे सपनों की रानी कब आयेगी तू
आई रुत मस्तानी कब आयेगी तू
बीती जाये ज़िंदगानी कब आयेगी तू
चली आ, आ तू चली आ …
Mere Sapno Ki Rani Lyrics in Hindi
Like and Share
+1
+1
+1