Mano To Main Ganga Maa Hu Lyrics in Hindi
Mano To Main Ganga Maa Hu Lyrics in Hindi
मानो तो मैं गंगा माँ हूँ
ना मानो तो बहता पानी
मानो तो मैं गंगा माँ हूँ
ना मानो तो बहता पानी
जो स्वर्ग ने दी धरती को
जो स्वर्ग ने दी धरती को
मैं हूँ प्यार की वही निशानी
मानो तो मैं गंगा माँ हूँ
ना मानो तो बहता पानी
(संगीत)
युग युग से मैं बहती आई नील गगन के नीचे
सदियो से ये मेरी धारा ये प्यार की धरती सींचे
मेरी लहर लहर पे लिखी है
मेरी लहर लहर पे लिखी है
इस देश की अमर कहानी
मानो तो मैं गंगा माँ हूँ
ना मानो तो बहता पानी
हरी ॐ, हरी ॐ, हरी ॐ
हरी ॐ, हरी ॐ, हरी ॐ
(संगीत)
कोई वजब करे मेरे जल से
कोई वजब करे मेरे जल से
कोई मूरत को नहलाए
कही मोची चमड़े धोए
कही पंडित प्यास बुझाए
ये जात धरम के झगड़े ओ
ये जात धरम के झगड़े
इंसान की है नादानी
मानो तो मैं गंगा माँ हूँ
ना मानो तो बहता पानी
हर हर गंगे, हर हर गंगे
हर हर गंगे, हर हर गंगे
(संगीत)
गौतम अशोक अकबर ने
यहा प्यार के फूल खिलाए
तुलसी ग़ालिब मीरा ने
यहा ज्ञान के दिप जलाए
मेरे तट पे आज भी गूँजे
मेरे तट पे आज भी गूँजे
नानक कबीर की वाणी
मानो तो मैं गंगा माँ हूँ
ना मानो तो बहता पानी
मानो तो मैं गंगा माँ हूँ
ना मानो तो बहता पानी
ना मानो तो बहता पानी
ना मानो तो बहता पानी
Mano To Main Ganga Maa Hu Lyrics in Hindi
Mano To Main Ganga Maa Hu Lyrics in Hindi