Menu Close

Main To Aata Raha Tere Dar Pe Sada Lyrics in Hindi


Main To Aata Raha Tere Dar Pe Sada Lyrics in Hindi

Main To Aata Raha Tere Dar Pe Sada Lyrics in Hindi

ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం
ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి👇

Telegram WhatsApp

मैं तो आता रहा तेरे दर पे सदा
मैया तुझको बुलाने को
आओगी कब भला मेरे घर पे बता
घर को मंदिर बनाने को

मैं तो आता रहा तेरे दर पे सदा
मैं तो आता रहा तेरे दर पे सदा
मैया तुझको बुलाने को
आओगी कब भला मेरे घर पे बता
घर को मंदिर बनाने को
मैं तो आता रहा

नंगे पेरो से चल चल के माँ मैं
तेरे दरबार पे हर बार आया
तेरे दरबार पे हर बार आया
छाले पड़ जाये पैरो में फिर भी
दर्द सह सह के भी मुस्काया
दर्द सह सह के भी मुस्काया
तू ही भूले मुझे

तू ही भूले मुझे मैं न भूलू तुझे
चाहे भलु ज़माने को
मैं तो आता रहा तेरे दर पे सदा
मैया तुझको बुलाने को
मैं तो आता रहा

तेरी मूरत तो हर बार देखी
अपनी सूरत तो आके दिखाना
अपनी सूरत तो आके दिखाना
भोग तेरा लगाया तेरा सदा माँ
आके घर पे तू खुद भोग खाना
आके घर पे तू खुद भोग खाना
मैं खिलाऊ तुझे

मैं खिलाऊ तुझे तू खिलाये मुझे
ऐसा जलवा दिखाने को
मैं तो आता रहा तेरे दर पे सदा
मैया तुझको बुलाने को
मैं तो आता रहा

माना मैंने के मैं हूँ भिखारी
तीनो लोको की तुम हो हो दाता
तीनो लोको की तुम हो हो दाता
दीन से क्या निभाती नहीं हो
माँ बेटे का है जो ये नाता
माँ बेटे का है जो ये नाता
माना कंगाल हूँ

माना कंगाल हूँ पर तेरा लाल हूँ
आजा इतना बताने को
मैं तो आता रहा तेरे दर पे सदा
मैया तुझको बुलाने को
मैं तो आता रहा

राह देखूंगा मैं माता रानी
जब तलक सांस मेरी चलेगी
जब तलक सांस मेरी चलेगी
जो अगर तुम ना आई भवानी
दुनिया क्या क्या ना जाने कहेगी
दुनिया क्या क्या ना जाने कहेगी
पूरी कर आस को

पूरी कर आस को आँखों की प्यास
अम्बे आजा भुजाने को
आओगी कब भला मेरे घर पे बता
घर को मंदिर बनाने को
मैं तो आता रहा

जो समझती मुझे लाल अपना
फिर मेरा घर क्या तेरा नहीं है
फिर मेरा घर क्या तेरा नहीं है
दूर कितना है तेरे लिए माँ
फिर क्यूँ लगता माँ फेरा नहीं है
फिर क्यूँ लगता माँ फेरा नहीं है
मैं तो मजबूर हूँ

मैं तो मजबूर हूँ रहता मैं दूर हूँ
फिर भी आऊं मनाने को
मैया तुझको बुलाने को
मैया तुझको बुलाने को

Main To Aata Raha Tere Dar Pe Sada Lyrics in Hindi

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0
Share with your friends & family
Posted in Lyrics in Hindi - Devotional Songs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading poll ...

Subscribe for latest updates

Loading