Main Rang Sharbaton Ka Song Lyrics in Hindi
ख्वाब है तू, नींद हूँ मैं
दोनो मिलें, रात बने
रोज़ यही माँगु दुआ
तेरी मेरी, बात बने
मैं रंग शरबतों का
तू मीठे घाट का पानी,
मुझे खुद में घोल दे तो
मेरे यार बात बंन जानी
ओ यारा तुझे प्यार की बतियाँ क्या समझांवाँ
जाग के रतियाँ रोज़ बितावां
इससे आगे अब मैं क्या कहूँ,
ओ यारा तुझे बोलती अँखियाँ सदके जावां
माँग ले पकियां आज दुआवाँ
इससे आगे अब मैं क्या कहूँ
मैंने तो धीरे से, नींदों के धागे से
बाँधा है ख्वाब को तेरे
मैं ना जहां चाहूँ, ना आसमान चाहूँ
आजा हिस्से में तू मेरे
तू ढंग चाहतों का,
मैं जैसे कोई नादानी
मुझे खुद से जोड़ दे तो
मेरे यार बात बन जानी
रंग शरबतों का……
तेरे ख़यालों से, तेरे ख़यालों तक
मेरा तो है आना जाना,
मेरा तो जो भी है
तू ही था, तू ही है
बाकी जहां है बेगाना
तुम एक मुसाफिर हो
मैं कोई राह अनजानी,
मनचाहा मोड़ दे तो
मेरे यार बात जानी
रंग शरबतों का…
मैं रंग शरबतों का
तू मीठे घाट का पानी,
मुझे खुद में घोल दे तो
मेरे यार बात बंन जानी
ओ यारा तुझे प्यार की बतियाँ क्या समझांवाँ
जाग के रतियाँ रोज़ बितावां
इससे आगे अब मैं क्या कहूँ,
ओ यारा तुझे बोलती अँखियाँ सदके जावां
माँग ले पकियां आज दुआवाँ
इससे आगे अब मैं क्या कहूँ
Main Rang Sharbaton Ka Song Lyrics in Hindi