Menu Close

Main Koi Aisa Geet Gaoon Lyrics in Hindi

అద్బుతమైన కంటెంట్ కోసం ఈ గ్రూప్స్ లో చేరండి

Main Koi Aisa Geet Gaoon Lyrics in Hindi

मैं कोई ऐसा गीत गाऊँ
कि आरज़ू जगाऊँ
अगर तुम कहो
तुमको बुलाऊँ
कि पलकें बिछाऊँ
कदम तुम जहाँ-जहाँ रखो
ज़मीं को आसमाँ बनाऊँ
सितारों से सजाऊँ
अगर तुम कहो

मैं तितलियों के पीछे भागूँ
मैं जुगनूओं के पीछे जाऊँ
ये रंग है, वो रोशनी है
तुम्हारे पास दोनों लाऊँ
जितनी खुशबूएँ बाग में मिले
मैं लाऊँ, वहाँ पे, के तुम हो जहाँ
जहाँ पे एक पल भी ठहरूँ
मैं गुलसिताँ बनाऊँ
अगर तुम कहो…

अगर कहो तो मैं सुनाऊँ
तुम्हें हसीं कहानियाँ
सुनोगे क्या मेरी जुबानी
तुम एक परी की दास्ताँ
या मैं करूँ, तुम से बयाँ
कि राजा, से रानी, मिली थी कहाँ
कहानियों के नगर में
तुम्हें ले के जाऊँ
अगर तुम कहो

Main Koi Aisa Geet Gaoon Lyrics in Hindi

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0

Subscribe for latest updates

Loading