Menu Close

Madamiyan Lyrics in Hindi

అద్బుతమైన కంటెంట్ కోసం ఈ గ్రూప్స్ లో చేరండి

Madamiyan Lyrics in Hindi

मथुरे की गलियों में मच गया ग़दर
छैला-छबीला मस्त छै फूटर…

ले जा जो मुझे उधार पे
बना लून उसको अपना लोवेररर..
लोवेररर..आ आ आ..

ो स्माइल मलाई है तेरी स्टाइल है गजक
अरे स्माइल मलाई है तेरी स्टाइल है गजक
नरमी भी गर्मी भी तू बड़ी ग़ज़ब
नैन नमकपारे
चख लूं थोड़ा सा
मर्ज़ी तेरी तो अर्ज़ी मेरी बना ले न मुझे लवर
वेरी रेस्पेक्टफुल्लिया हो जाऊं तेरा मदमीयन
वेरी वेरी फैथ्फुल्लिया हो जाऊं तेरा मदमीयन
वेरी रेस्पेक्टफुल्लिया हो जाऊं तेरा मदमीयन
वेरी वेरी फैथ्फुल्लिया हो जाऊं तेरा मदमीयन

मॉडर्न ज़माना है
सारे के सारे छिछोरे यहां
चोरा तू गोरा है टोटल चकोरा है
इज्जत की बातें करे क्यों भला
उतना नॉटी हूं
ज़िल्ले मोहल्ले का एक ही होत्तीए हूँ
मर्ज़ी तेरी तो अर्ज़ी मेरी बना ले न मुझे लवर
वेरी रेस्पेक्टफुल्लिया हो जाऊं तेरा मदमीयन
वेरी वेरी फैथ्फुल्लिया हो जाऊं तेरा मदमीया
वेरी रेस्पेक्टफुल्लिया हो जाऊं तेरा मदमीयन
वेरी वेरी फैथ्फुल्लिया हो जाऊं तेरा मदमीया

कैसा तू नटखटिया
सेज सजायेगा तू कैसे बता?
ोये..ोये..
लपटे न झपते तू
मौज मनाएंगे तू

लपट झपट करते ससुर के नाती हैं
दिलवाले मैडम हम तो बाराती हैं
मर्ज़ी तेरी तो अर्ज़ी मेरी बना ले न मुझे लवर
वेरी रेस्पेक्टफुल्लिया हो जाऊं तेरा मदमीयन
वेरी वेरी फैथ्फुलिया आज हो जाऊं तेरा मदमीया.

Madamiyan Lyrics in Hindi

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0

Subscribe for latest updates

Loading