KAUN TUJHE YUN PYAR KAREGA Lyrics in Hindi
KAUN TUJHE YUN PYAR KAREGA Lyrics in Hindi
तू आता है सीने मैं
जब-जब साँसे भरती हूँ
तेरे दिल की गलियों से
मैं हर रोज़ गुज़रती हूँ
हवा के जैसे चलता है तू
मैं रेत जैसी उड़ती हूँ
कौन तुझे यूँ प्यार करेगा
जैसे मैं करती हूँ
मेरी नज़र का सफर, तुझपे ही आ के रुके
कहने को बाकी है क्या, कहना था जो कह चुके
मेरी निगाहें हैं, तेरी निगाहों पे
तुझे खबर क्या बेखबर
मैं तुझसे ही छुप-छुप कर, तेरी आँखें पढ़ती हूँ
कौन तुझे यूँ प्यार करेगा…
तू जो मुझे आ मिला, सपने हुए सरफिरे
हाथों में आते नहीं, उड़तें हैं लम्हे मेरे
मेरी हँसी तुझसे, मेरी खुशी तुझसे
तुझे खबर क्या बेक़दर
जिस दिन तुझको ना देखूँ, पागल-पागल फिरती हूँ
कौन तुझे यूँ प्यार करेगा.. ..
KAUN TUJHE YUN PYAR KAREGA Lyrics in Hindi
ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.