Ek Galti Lyrics in Hindi
Ek Galti Lyrics in Hindi
तेरा रास्ता देखती हैं आँखें
और तेरा ही इन्तेज़ा करें
अगर आ जाए तू सामने
तेरा ही दीदार करें
तेरी आँखों को मेरी आँखों ने
चुपके से सब कुछ कहना है
तुझको सब अपना मान कर
तेरे दिल में ही बस रहना है
रूठा है दिल टूटा तोह नहीं
टूटा भी हो झूठा तो नहीं
मेरे दिल को तुझसे प्यार है
तेरे दिल को मुझसे प्यार है
हाँ हो गयी गलती मुझसे
मैं जानता हूँ
पर अब भी तुझे मैं
अपनी जान मानता हूँ
एक आखिरी मौका दे मुझे
आज भी मैं तुझे
अपनी शान मानता हूँ
जान मानता हूँ … हाय…
हाँ गलती करदी मैंने
पर दिया प्यार भी कितना मैंने
मैं इंसान हूँ
ना भगवन हूँ
गलती ही की है किया न गुनाह मैंने
झगड़ा है पहला
इसे आखिरी ना होने दूंगा
गलती भी मान ली मैंने
ऐसे जाने ना दूंगा
सच ये नाराज़गी है
मैंने तेरा दिल दुखाया
पर जान ले इतना तू भी
तेरे बिन मैं रह ना पाया
यादों में तेरी आँखें
आँखों में तेरी यादें
ढूंढें तेरा चेहरा दिन भर
फिर रात को तेरी यादें
यादें पागल हो गयी
इनको समझाऊं कैसे
कितना है प्यार रानी
कैसे बताऊँ कैसे …
कैसे … हाँ …
मुझमें नहीं हूँ मैं , तेरे बिना
तुझसे ही हूँ मैं , ओ मेरी जान
तू मोहब्बत , तू है जन्नत
तेरी ज़रुरत है यहां
तेरी खामोशी है लेती
जान मेरे हाँ इस दिल की
सांस भी ना ले सकूं मैं
ओ जाने जान तेरे बिना
तेरी यादों को किसी कोने में
छुपा नहीं सकता हूँ मैं
तेरे चेहरे की वह मुस्कान को
भुला नहीं सकता हूँ मैं
हाँ हो गयी गलती मुझसे
मैं जानता हूँ
पर अब भी तुझे मैं
अपनी जान मानता हूँ
एक आखिरी मौका दे मुझे
आज भी मैं तुझे
अपनी शान मानता हूँ
Ek Galti Lyrics in Hindi