Menu Close

Dil Galti Kar Baitha Hai Song Lyrics in Hindi

అద్బుతమైన కంటెంట్ కోసం ఈ గ్రూప్స్ లో చేరండి

Dil Galti Kar Baitha Hai Song Lyrics in Hindi

तसकीन दिल की खातिर तुम.. बिछड़ते वक्त, मुस्कुराते रहो….
वो जाने वाले… दूर जाते हुए… पलट… पलट के नज़र… मिलाते रहो…

दिल गलती कर बैठा है, गलती कर बैठा है दिल
दिल गलती कर बैठा है, गलती कर बैठा है दिल।
दिल गलती कर बैठा.. है, गलती कर बैठा है दिल।
दिल गलती कर बैठा.. तू बोल कफारा क्या होगा

मेरे दिल की दिल से तौबा , दिल से तौबा मेरे दिल की
मेरे दिल की दिल से तौबा , दिल से तौबा मेरे दिल की
दिल की तौबा अए दिल, अब प्यार दोबारा ना होगा..

तू बोल कफारा … कफारा बोल कफारा ..
तू बोल कफारा .. कफारा बोल कफारा ..
कफारा बोल न यारा, ओ यारा बोल, कफारा क्या होगा…

जुगनू-जुगनू करके… तेरे मिलन के दीप जलाये है .. आ..
हमने जुगनू-जुगनू कर के, तेरे मिलन के दीप जलाये है
अखियों में मोती भर-भर के, तेरे हिज़्र में हाथ उठाये है

तेरे नाम के हर्फ़ की तस्बीह को, सांसो के गले का हार किया
दुनिया भूली और सिर्फ तुझे, हां सिर्फ तुझे ही प्यार किया

तुम जीत गए हम हारे, हम हारे और तुम जीते
तुम जीत गए हम हारे हम हारे और तुम जीते
तुम जीते हो.. लेकिन हम सा कोई हारा, ना होगा..

मेरे दिल की दिल से तौबा , दिल से तौबा मेरे दिल की
दिल की तौबा अए दिल, अब प्यार दोबारा ना होगा..

तू.. बोल कफारा … कफारा बोल कफारा ..
कफारा बोल न यारा, ओ यारा बोल, कफारा क्या होगा ….

हमे थी गरज़, तुम .. से और तुम्हें बेगर्ज होना .. था ..
हा … 
तुम्हे ही ला-दवा होकर, हमारा मर्ज़.. होना था …
चलो.. हम.. फ़र्ज़ करते है, के तुम से प्यार… करते है
मगर इस प्यार को भी क्या .. हमी पे फर्ज हो…ना था..

धड़कन-धड़कन धड़के…. धड़के…..
हम ने धड़कन-धड़कन करके

दिल तेरे दिल से जोड़ लिया,
आंखों ने आंखे पढ़-पढ़ के
तुझे विरद बना के याद किया
तुझे प्यार किया, तो तू ही बता.. हमने क्या कोई जुर्म किया
और जुर्म किया, है तो भी बता.. ये जुर्म के जुर्म की क्या है सजा…

तुम्हे हमसे बढ़ कर दुनिया.., दुनिया तुम्हे हमसे बढ़ कर
तुम्हे हमसे बढ़ कर दुनिया.., दुनिया तुम्हे हमसे बढ़ कर
हमको, तुमसे बढ़ कर कोई जान से प्यारा ना होगा

मेरे दिल की दिल से तौबा , दिल से तौबा मेरे दिल की
दिल की तौबा अए दिल, अब प्यार दोबारा ना होगा..

तू.. बोल कफारा… कफारा बोल कफारा..
कफारा बोल न यारा, ओ यारा बोल, कफारा क्या होगा….

Dil Galti Kar Baitha Hai Song Lyrics in Hindi

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0

Subscribe for latest updates

Loading