Menu Close

Daya Karo Maa Daya Karo Lyrics in Hindi

అద్బుతమైన కంటెంట్ కోసం ఈ గ్రూప్స్ లో చేరండి

Daya Karo Maa Daya Karo Lyrics in Hindi

Daya Karo Maa Daya Karo Lyrics in Hindi

दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो

देर भाई बड़ी देर भाई
युं ना देर लगाया करो

दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो

(संगीत)

मुद्दत हो गई हाथ पसारे
अभी सुनी फरियाद नहीं
अभी सुनी फरियाद नहीं
माँ जग जननी इन बच्चो की
आई तुम्हे क्यों याद नहीं
आई तुम्हे क्यों याद नहीं

हम हैं बड़े कमजोर
हम हैं बड़े कमजोर
हमारा सब्र ना युं आज़माया करो

दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो

(संगीत)

धुनि रमाई अलख जगाई
बिगड़ी बना दो बात माँ
बिगड़ी बना दो बात माँ
अष्टभुजी माँ बच्चो के सर
कोई तो रखदो हाथ माँ
कोई तो रखदो हाथ माँ

जीते हैं जो तेरे सहारे
ओ जीते हैं जो तेरे सहारे
उनको ना तड़पाया करो

दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो

(संगीत)

सच्चे मन से चिंता हरनी
हम तो पुकारे जायेंगे
हम तो पुकारे जायेंगे
तुही सुनेगी तुजे कहेंगे
झोली यही फैलायेंगे
झोली यही फैलायेंगे

छोड़ेंगे ना चरण तुम्हारे
हो छोड़ेंगे ना चरण तुम्हारे
चाहे हमें ठुकराया करो

दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो

देर भाई बड़ी देर भाई
युं ना देर लगाया करो

दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो

Daya Karo Maa Daya Karo Lyrics in Hindi

Daya Karo Maa Daya Karo Lyrics in Hindi

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0

Subscribe for latest updates

Loading