Menu Close

Boond Boond Song Lyrics in Hindi

అద్బుతమైన కంటెంట్ కోసం ఈ గ్రూప్స్ లో చేరండి

Boond Boond Song Lyrics in Hindi

बूँद बूँद करके मुझमें गिरना तेरा
और मुझमें मुझसे ज़्यादा होना तेरा
भीगा भीगा सा, मुझको तन तेरा लगे
आजा तुझको पी लूँ, मन मेरा कहे

मैं ना बचा मुझमें थोड़ा सा भी
देख तू ना बचा तुझमें भी
जलने लगा गर्म साँसों से मैं
तू पिघलने लगा मुझमें ही

क़तरा क़तरा मैं जलूँ, शर्म से तेरे मिलूं
जिस्म तेरा मोम का पिघला दूँ
करवटें भी तंग हो, रात भर तू संग हो
तेरे हर एक अंग को सुलगा दूँ
भीगा भीगा सा…

होने दे कुछ गलतियाँ, रेंगती ये उँगलियाँ
जिस्म के तू दरमियां ठहरा दे
लम्हां कोई गरम तू या उबलती बर्फ तू
मुझपे हो जा खर्च तू, यूँ आ के
भीगा भीगा सा…

Boond Boond Song Lyrics in Hindi

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0

Subscribe for latest updates

Loading