ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.
Barsaat Ki Dhun Song Lyrics in Hindi
आओ एक भीगी हुयी सी कहानी सुनाता हूं
जब आसमान से बुंदे नहीं मोहब्बत बरसेगी
बरसात ने ऐसी धुन छेड़ी
जिसके लिये जिंदगी सदियों तरसी थी
किसी शायर का दिल बनके बरसती है बूंदे तुमपे
किसी शायर का दिल बनके बरसती है बूंदे तुमपे
नजारा उफ क्या होता है गुजरती है जब जुल्फों से
दूर कहीं अब जाओ ना तुम
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
दिल मे यही एक गम रहता हैं
साथ मेरे तु कम रहता हैं
हाँ दिल मे यही एक गम रहता हैं
साथ मेरे तु कम रहता हैं
छोड़के अभी जाओ ना तुम
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
धीरे-धीरे हौले-हौले भीगा देगी ये बरसाते
ओ धीरे-धीरे हौले-हौले भीगा देगी ये बरसाते
जाने कहा फिर मिलेगी हमे ऐसी मुलाकाते
संभालु कैसे मै दिल को
दीवाना चाहे बस तुमको
ख्वाहिशों मे ही जल रहा हूं मैं यहा
वो पहली सी बारिश बनके
बरस जाओ ना तुम हमपे
हवा का रूख बदल जाये
मोहब्बत करना तुम ऐसे
ख्वाब मेरा ये तोड़ो ना तुम
ओ.. हो.. हो.. हो..
जिस्मों से बरसती बारिश ने रूह भीगा दी है
इस मौसम की साजिश ने ये नींदे उड़ा दी है
वैसे तो डुबाने को बस एक बूंद ही काफी है
सोचो तो जरा क्या होगा अभी रात ये बाकि है
साथ मेरे बह जाओ ना तुम
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
बिजली चमकी लिपट गये हम
बादल गरजा सिमट गये हम
बिजली चमकी लिपट गये हम
बादल गरजा सिमट गये हम
होश भी हो जाने दो गुम
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
सुन सुन सुन बरसात की धुन सुन
Barsaat Ki Dhun Song Lyrics in Hindi