అద్బుతమైన కంటెంట్ కోసం ఈ గ్రూప్స్ లో చేరండి
Bam Bhole Lyrics in Hindi
Bam Bhole Lyrics in Hindi
अकाल मृत्यु मरता
काम करता जो चंडाल का
काल उसका क्या बिगाड़े
भक्त जो महाकाल का
अकाल मृत्यु मरता
काम करता जो चंडाल का
काल उसका क्या बिगाड़े
भक्त जो महाकाल का
अकाल मृत्यु मरता
काम करता जो चंडाल का
काल उसका क्या बिगाड़े
भक्त जो महाकाल का
अकाल मृत्यु मरता
काम करता जो चंडाल का
काल उसका क्या बिगाड़े
भक्त जो महाकाल का
बम भोले बम बम
बम भोले बम बम
भोले की मस्ती में हम
बम भोले बम बम
बम भोले बम बम
बम भोले बम बम
भोले की मस्ती में हम
बम भोले बम बम
भोले की मस्ती में नाचेंगे सारे
भोले हारेंगे जो कष्ट तुम्हारे
भोले के नाम पे चलती ये दुनिया
पार लगेगा के भोले के सहारे
भोले के नाम के दीवाने हुए हम
फिर भूल गये हम तो सारे ज़िंदगी के गम
तुझे देंगे भोले दर्शन साक्षात सामने
जैसे हनुमान जी को दिए श्री राम ने
भोले की भक्ति मैं मिलके सारे आज बोले
हर हर महादेव महाकाल बम बोले
बम भोले बम भोले
बम भोले बम बम भोले
बम बम भोले
बम बम बम बम बम बम
बम बम बम बम बम भोले
डर ना किसी बात का
साथ भोलेनाथ का
सर पे मेरे हाथ भोले तेरे आशीर्वाद का
डर ना किसी बात का
साथ भोलेनाथ का
सर पे मेरे हाथ भोले तेरे आशीर्वाद का
शिव शम्भू, शिव शंकर
तेरा नशा है चढ़ा बस हम पर
लेके नाम भोले का हूँ निहाल
मन में ना है कोई ख्याल
भोले में मैं मगन हूँ
वो जानता है सबका हाल
बस्तो के टोले में
खोये सारे भोले में
भूल गए है दुनिया
जब से मन लगा है भोले में
मुझपे चढ़ा है बस भोले का रंग
हर कण में हर क्षण में
हैं भोले मेरे संग
लेके तेरा नाम भक्ति में तेरे ही रहा हूँ
सबकुछ छोड़ के शक्ति में तेरी जी रहा हूँ
बम बम बम भोले भोले
Bam Bhole Lyrics in Hindi
Bam Bhole Lyrics in Hindi