Menu Close

Aye Dil Dil Ki Duniya Mein Lyrics in Hindi

అద్బుతమైన కంటెంట్ కోసం ఈ గ్రూప్స్ లో చేరండి

Aye Dil Dil Ki Duniya Mein Lyrics in Hindi

Aye Dil Dil Ki Duniya Mein Lyrics in Hindi

आह, आह, आह, आह आह
आह आह, आह
आये दिल, दिल की दुनिया मैं
ऐसा हाल भी होता हैं
बाहर कोई हँसता हैं
अंदर कोई रोता हैं
आये दिल, दिल की दुनिया मैं
ऐसा हाल भी होता हैं
बाहर कोई हँसता हैं
अंदर कोई रोता हैं
आये दिल, कोई पहचाना नहीं
किसी ने यह माना नहीं
किसी ने यह जाना नहीं
किसी को बताना नहीं
दर्द छुपा हैं कहाँ
आये दिल, दिल की दुनिया मैं
ऐसा हाल भी होता हैं
बाहर कोई हँसता हैं
अंदर कोई रोता हैं

ओ, हे, एह
तुने मुझसे वफ़ा नहीं की
तुझको कैसे वफ़ा मिलेगी
तुने मुझको दर्द दिया हैं
तुझको कैसे दवा मिलेगी

सीने मैं उठते हैं अरमान ऐसे
दरिया मैं आते हैं तूफान जैसे
कभी कभी खुद ही माझी
कश्ती को डुबोता हैं
आये दिल, दिल की दुनिया मैं
ऐसा हाल भी होता हैबाहर कोई हँसता हैं
अंदर कोई रोता हैं

कांटे चुनकर तेरा दामन
फूलों से में भर जाऊँगा
इससे बड़ी सज़ा क्या होगी
माफ़ तुझे में कर जाऊँगा
आ, एह आह

होगी किसी को पहचान कैसे
प्यार मैं होते हैं पुर्बान कैसे
हमको यह मालूम ना था
प्यार भी एक समझौता हैं
आये दिल, दिल की दुनिया मैं
ऐसा हाल भी होता हैं
बाहर कोई हँसता हैं
अंदर कोई रोता हैं
आये दिल, कोई पहचाना नहीं
किसी ने यह माना नहीं
किसी ने यह जाना नहीं
किसी को बताना नहीं
दर्द छुपा हैं कहाँ

आये दिल, दिल की दुनिया मैं
ऐसा हाल भी होता हैं
बाहर कोई हँसता हैं
अंदर कोई रोता हैं

आये दिल, दिल की दुनिया मैं
ऐसा हाल भी होता हैं
बाहर कोई हँसता हैं
अंदर कोई रोता हैं.. ..

Aye Dil Dil Ki Duniya Mein Lyrics in Hindi

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0

Subscribe for latest updates

Loading