ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.
Agar Tu Hota Lyrics in Hindi
Agar Tu Hota Lyrics in Hindi
मेरी राहों में पड़े
तेरे पैरों के निशां ने कहा
तेरी साँसों से जुड़ी
मेरी साँसों की वफा ने कहा
गिरते उन आँसुओं में
कुछ तो तुझसा लगे है
इन अश्कों में मैं ना खोता
अगर तू होता तो, ना रोते हम
अगर तू होता…
पाँव को थे मिले जमीं की तरह
आँखों में क्यों हुए नमी की तरह
दिल को तुम कहते थे ख़ुदा का है घर
छोड़ के क्यों गए अजनबी की तरह
गिरते उन आँसुओं में…
बिन तेरे देखूँ मैं ज़रा-सा लगूँ
ग़म से ही आज कल भरा-सा लगूँ
छोड़ दे साथ ना ज़िन्दगी मेरी
सोच के बात ये डरा-सा लगूँ
गिरते उन आँसुओं में.. ..
Agar Tu Hota Lyrics in Hindi
Like and Share
+1
+1
+1