Menu Close

Ae Malik Tere Bande Hum Lyrics in Hindi

ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.

Ae Malik Tere Bande Hum Lyrics in Hindi

Ae Malik Tere Bande Hum Lyrics in Hindi

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम
ऐसे हों हमारे करम
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हँसते हुए निकले दम
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम
ऐसे हों हमारे करम
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हँसते हुए निकले दम
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम

ये अंधेरा घना छा रहा
तेरा इंसान घबरा रहा
ये अंधेरा घना छा रहा
तेरा इंसान घबरा रहा

हो रहा बेखबर
कुछ न आता नज़र
सुख का सूरज छुपा जा रहा

है तेरी रोशनी में जो दम
तू अमावस को कर दे पूनम
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हँसते हुए निकले दम

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम
ऐसे हों हमारे करम
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हँसते हुए निकले दम
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम

जब ज़ुल्मों का हो सामना
तब तू ही हमें थामना
जब ज़ुल्मों का हो सामना
तब तू ही हमें थामना

वो बुराई करें
हम भलाई भरें
नहीं बदले की हो भावना

बढ़ उठे प्यार का हर कदम
और मिटे बैर का ये भरम
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हँसते हुए निकले दम

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम
ऐसे हों हमारे करम
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हँसते हुए निकले दम
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम

बड़ा कमज़ोर है आदमी
अभी लाखों हैं इसमें कमी
बड़ा कमज़ोर है आदमी
अभी लाखों हैं इसमें कमी

पर तू जो खड़ा
है दयालू बड़ा
तेरी किरपा से धरती थमी

दिया तूने हमें जब जनम
तू ही झेलेगा हम सबके ग़म
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हँसते हुए निकले दम

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम
ऐसे हों हमारे करम
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हँसते हुए निकले दम

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम
ऐसे हों हमारे करम
नेकी पर चलें और बदी से टलें
ताकि हँसते हुए निकले दम

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम

Ae Malik Tere Bande Hum Lyrics in Hindi

Ae Malik Tere Bande Hum Lyrics in Hindi

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0
Loading poll ...
Coming Soon
బిగ్గ్ బాస్ 8 ట్రోఫీ ఎవరు గెలవబోతున్నారు?

Subscribe for latest updates

Loading