Ab Meri Bhi Suno Lyrics in Hindi
Ab Meri Bhi Suno Lyrics in Hindi
ब्रह्मा जी को आन छुड़ाया
मधुकैटब के बल से
मोहनी ने रूप धर शिव को बचाया
भस्मासुर के छल से
सब देवो पर हुई सहाई
माँ दुष्टों के दल से
और भक्तो की है प्यास बुझाई
चरण गंगा के जल से
अब मेरी भी सुनो हे मात भवानी
अब मेरी भी सुनो हे मात भवानी
मै तेरा ही बालक हूँ जगत महारानी
अब मेरी भी सुनो हे मात भवानी
मै तेरा ही बालक हूँ जगत महारानी
अब मेरी भी सुनो
सिंह सवारी करने वाली तेरी शान निराली है
तू है शारदा, तू ही लक्ष्मी, तू ही तो महाकाली है
शुंभ-निशुम्भ पापी तूने संघारे
महिषासुर के जैसे तुमने ही मारे
भक्तो के सारे संकट तुमने ही टारे
मै भी हूँ आया मैया तेरे द्वारे
तेरा यश है उज्वल निर्मल
ज्यू गंगा का पानी
अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानी
मै तेरा ही बालक हूँ, जगत महारानी
अब मेरी भी सुनो
ब्रह्मा विष्णु शंकर ने भी आद्शक्ति को माना है
जय जगदम्बे जय जगदम्बे वेद पुराण बखाना है
शक्ति से ही सेवा होती शक्ति से ही मान है
शक्ति से ही विजयी होता हर इंसान है
शक्ति से ही भक्ति होती भक्ति मे कल्याण माँ
दे दो मुझे भी भक्ति गाऊं गुणगान माँ
कैसे मै गुणगान करूँ माँ
मै तो हूँ अज्ञानी
अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानी
मै तेरा ही बालक हूँ, जगत महारानी
अब मेरी भी सुनो
कण कण मे है देखी सबने कैसे ज्योत समायी है
भीड़ पड़े जब भक्तो पे माँ दोडी दोडी आई है
मेरी पुकार सुन लो दरश दिखा दो
कर दो दया की दृष्टि गले से लगा लो
भक्तो का मैया तुमने भाग सवारा
आया शरण मे लक्खा एक दुखियारा
कर दे देवकी नंदन पे
ओ मैया मेहरबानी
अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानी
मै तेरा ही बालक हूँ, जगत महारानी
अब मेरी भी सुनो, हे मात भवानी
Ab Meri Bhi Suno Lyrics in Hindi
Ab Meri Bhi Suno Lyrics in Hindi