Aaja Nachle Lyrics in Hindi
Aaja Nachle Lyrics in Hindi
मेरा झुमका उठा के लाया यार वे
जो गिरा था बरेली के बाज़ार में
मैं तो ठुमका लगा के शर्मा गई
बोली घूंघर बंधा दें के मैं आ गई
मुझको नचा के नच ले
आजा नच ले नच ले मेरे यार तू नच ले
झनक झनक झनकार
ओ नच ले नच ले मेरे यार तू नच ले
अब तो लुटा है बाज़ार
सब को भुला के नचले
आजा नच ले नच ले मेरे यार…
नच ले नच ले ज़रा नच ले नच ले छत पे बुला के नच ले
नच ले नचले ज़रा नच ले नच ले झट से उठा के नच ले
नच ले नच ले ज़रा नच ले नच ले छत पे बुला के नच ले
नच ले नचले ज़रा नच ले नच ले झट से उठा के नच ले
मैंने गलती करी थी, मेरी नथनी पड़ी थी
मैंने गलती करी थी, मेरी नथनी पड़ी थी
के सोने में उसको रंगा गई
मैं रंगा के अटरिया पे आ गई
ओ मोहल्ले में कैसी मारामार है
मेरे दर पे दीवानों की बहार है
सब को नचा के नचले
आजा नच ले नच ले मेरे यार…
मैं तो कमसिन कली थी ज़रा तन के चली थी, हाय
ओ, मैं तो कमसिन कली थी ज़रा तन के चली थी
आगे जा के गली पे बल खा गई
मुई जाने जवानी कब आ गई
मेरे सदके ज़माने की कमाई रे
मुझे देता उधारी हलवाई रे
सब को नचा के नच ले
आजा नच ले नच ले मेरे यार.. ..
Aaja Nachle Lyrics in Hindi