ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.
Fariyad Kya Kare Hum Lyrics in Hindi
Fariyad Kya Kare Hum Lyrics in Hindi
फरियाद क्या करें हम
किसे दास्ताँ सुनायें
फरियाद क्या करें हम
किसे दास्ताँ सुनायें
हम दिल से जिसे चाहें
उसे कैसे भूल जाये
चारो तरफ अँधेरा
खुशिया ना रास आये
हम दिल से जिसे चाहें
उसे कैसे भूल जाये..
दो दिल में दूरी हो गयी
खुशियाँ अधूरी हो गयी
कैसी मजबूरी हो गयी
सुन ले मेरे साथिया
सुन ले मेरे साथिया
धागा हो तो मैं तोड़ू
दरिया हो तो मैं मोड़ू
चाहत ना तोड़ी जाये
सुन ले मेरे साथिया
सुन ले मेरे साथिया
वक्त थम से गये
दूर हम हो गये
क्या खता हो गयी
खामोश लब है आँखो से
पर अश्क छलक जाये
हम दिल से जिसे चाहें
उसे कैसे भूल जाएँ हो..
किस्मत में लिखी जुदाई
मिलो मिलो तन्हाई
चाहत भी रास ना आयी
सुन ले मेरे साथिया
सुन ले मेरे साथिया
अशको की धारा झूले
दर्दो हूँ पास भूले
डर है की मौत ना छूले
सुन ले मेरे साथिया
सुन ले मेरे साथिया
टुकड़े टुकड़े हुये
ख्वाब दिल के मेरे
मंजिलें खो गयी
चाहत बड़ी अजीब है
हस्ते हुए रुलाये
हम दिल से जिसे चाहें
उसे कैसे भूल जाएँ.. ..
Fariyad Kya Kare Hum Lyrics in Hindi