అద్బుతమైన కంటెంట్ కోసం ఈ గ్రూప్స్ లో చేరండి
Raabta Song Lyrics in Hindi
तन्न लाडे तोह तन्न मुक्क जाए
रूह जुड़े तोह जुडी रह जाए
तुझसे किया है दिल ने बयान
किया निगाहों को जुबां
वादा वफ़ा का किया
तुझसे लिया खुद को मिला
लिया दुआवों का सिला
जीने का सपना लिया…
दिल के मकान में
तू मेहमान रहा
आंखों की जुबां
करे है बयाँ कहा अकहा…
कुछ तोह है तुझसे राब्ता
कुछ तोह है तुझसे राब्ता
क्यों है यह कैसे है यह तू बता
कुछ तोह है तुझसे राब्ता
कुछ तोह है तुझसे राब्ता
कुछ तोह है तुझसे राब्ता
क्यों है यह कैसे है यह तू बता
कुछ तोह है तुझसे राब्ता…
Raabta Song Lyrics in Hindi
Like and Share
+1
+1
+1