ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.
Rait Zara Si Song Lyrics in Hindi
होना तेरा होना
पाना तुमको पाना
जीना है यह माना
पल भर में साड़ियाँ
है सदियों में
जीना है यह माना
हाथ में तेरी खुश्बू है
खुश्बू से दिल बहला है
यह हाथों से यूँ फिसला है
हो जैसे रेत ज़रा सी
रोज़ मोहब्बत पढ़ता है
दिल यह तुमसे जुड़ता है
हवाओं में यूँ उड़ता है
हो जैसे रेत ज़रा सी
यह हुलचूल
दिल की यह हुलचूल
बोले आज आस पास तू मेरे
बिखरा हूँ मैं तो
कुच्छ पल हवा में
तेरे भरोसे को थामे
चलना भी है बदलना भी है
तुझमे ही तो ढालना भी है
दिल तोड़ा जज़्बाती है
भर जाता है बातों से
यह फिर च्चालके यूँ आँखों से
हो जैसे रेत ज़रा सी
हाथ में तेरी खुश्बू है
सच पुच्च्ो तो अब यूँ है
तू चेहरे पे मेरे ठहरा
हो जैसे रेत ज़रा सी
Rait Zara Si Song Lyrics in Hindi